राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज़ चेतन सकारिया ने किंग्स के खिलाफ 3 विकेट लिए। चेतन के पिता एक ऑटो ड्राइवर रह चुके हैं...लेकिन उनके बेटे ने कभी भी अपनी गरीबी को मेहनत के आगे नहीं आने दिया। कुछ दिनों पहले ही चेतन के छोटे भाई ने सुसाइ़ कर लिया था।
#IPL2021 #ChetanSakariya #ChetanSakariyafamily